2022 साल मुसलमानों के लिए कैसा होने वाला है हमारे नबी ने 1400 साल पहले ही बताया था | Hamare nabi ne 1400 saal pahle hi bta diya tha

2022 साल मुसलमानों के लिए कैसा होने वाला है हमारे नबी ने 1400 साल पहले ही बताया था | Hamare nabi ne 1400 saal pahle hi bta diya tha

2022 MUSALMAANO KE LIYE KAISA HONE WALA HAI

2022 में क्या होने वाला है- 2022 मुसलमानों के लिए कैसा होने वाला है जरूर पड़े...

हर बात को हमारे आका सल्लल्लाहो ताला अलय्ही वसल्लम ने 1400 साल पहले से ही साफ फरमा दिया है आने वाला वक्त होगा वो वक्त कैसा होगा आका अलय्ही सलातो सलाम ने जहाँ जहाँ भी क़यामत का तस्करा फ़रमाया है और जहाँ पर क़यामत की निसानियो का आका अलय्ही सलाम ने उम्मत के सामने बयान फ़रमाया है तो ये चीजे भी आका अलय्ही सलाम ने साफ बता दिया|

आका अलय्ही सलाम ने फ़रमाया क़यामत के करीब जो साल होगा वो महीना के बराबर गुजरेगा महिना जो होगा हफ्ता(सप्ताह) के बराबर गुजरेगा सप्ताह जो होगा एक दिन के बराबर गुजरेगा और एक दिन एक घंटे के बराबर होगा एक घंटा एक मिनत के बराबर होगा एक मिनट 1सेकंड बराबर होगा

ये जो दिन इतनी जल्दी गुजर रहा है न ये बात हमारे नबी(स.अ.) ने 1400 साल पहले बताई होई थी देखो जो वक्त होगा बहुत जल्दी गुजरेगा पता ही नही चलेगा अभी आप सोच के देखे की पता ही नही चलता जुमा इधर गया फ़ौरन फिर जुमा अ गया पता नही चलता एक हप्ता कैसे इतना जल्दी बीत गया

दूसरी बात ये है की जो मुसलमानों के साथ ये मामलात है इनको लेकर आका अलय्ही सलातो सलाम ने एक बात साफ बताई आका अलय्ही सलातो सलाम ने फ़रमाया जैसे तुम्हारे आमाल होंगे वैसे तुम्हारे हाकिम यानि जैसे तुम्हारे अमल होंगे उसी हिसाब के तुम्हारे बादशाह होंगे आका अलय्ही सलातो सलाम ने फ़रमाया की एक मुसलमान दीन पर मजबूती से कायम रहे तो 100 लोगो के बराबर है आज मसला ये है की हमने दीन को छोड़ दिया हमारे नबी(स.अ) का जो तरीका था जो इस्लाम ने हमको दिया था उस तरीको को आज हम छोड़ दिया है अल्लाह ताला ने फ़रमाया जिसने अल्लाह और उसके रसूल(स.अ.) की फरमाबरदारी की वो कामयाब हुआ तो हम आप दूर की नफ़रमानी करके अल्लाह और उसके रसूल के न फरमान जब हम बने तो अल्लाहताला ने हमें पस्तियों की तरफ ढकेल दिया और हम जिल्लतो और रुस्वियाँ हमारा मुकद्दर बन बनती चली गई ये जो आज जहाँ पर भी मुस्लमान परेसान हाल हैं वो उसकी वजह ये है की आज हमने नबी(स.अ.) के दीन को छोड़ दिया है तो अल्लाह तबारक वताला ने हमको जलील कर दिया बैर हाल ये है की अल्लाह और उसके रसूल(स.अ.) को राजी करना है और ये वरना आने वाला जो वक्त होगा वो खराबी का जमाना होगा आका अलय्ही सलातो सलाम ने फ़रमाया की जो दौर आयेगा वो ख़राबी का दौर आयेगा जो दौर जायेगा वो आने वाले दौर से अच्छा होगा आप ऐसे मत समझना की आने वाला वक्त अच्छा होगा आप ये मत समझ लेना की जैसे जैसे साले गुजर रही हैं सायद कोई बहुत अच्छा मामलात हों और बहुत अच्छा हिसाब किताब हो और हमारे लिए आने वाला वक्त जो होगा बहुत अच्छा होगा हरगिस ऐसा नही है ये जो अच्छा वक्त है ये डिपेंड करता है हमारे आमाल पर अगर हमारे आमाल अच्छे हैं तो इशाल्लाह हर वक्त हमारे लिए अच्छा होगा अगर हमारे अमल ख़राब हैं तो आने वाला जो वक्त होगा वो खराबी का दौर होगा आका अलय्ही सलातो सलाम ने फारमाया जो वक्त आयेगा वो उतना खराबी का दौर होगा बैर हाल हम लोगो को चाहिए की जमाना तो अल्लाहताला ने फ़रमाया ए लोगो ज़माने को बुरा न कहो क्यू की अनत्दार जमाना तो मैहूँ का मतलब है की अल्लाह के अख्तियार में सब कुछ है अल्लाह कैहता है की जमाना को क्यू बुरा कह रहे हो लोग कहते है जमाना ख़राब है दौर आचा नही है अल्लाह कैहता है जमाना तो मै हूँ यानि उसकी जो दौर है अल्लाह की हाथो में है जैसे चाहे वैसे ज़माने को चलाता है तो जब हम अपने अमल अच्छे कर लेंगें तो हमारे लिए वही जमाना अच्छा हो जायेगा हमारे आमाल ख़राब होंगे वही जमाना बुरा हो जायेगा तो चाहे कोई भी जमाना हो लेकिन वो हमारे लिए खराबी का माहौर होगा अब देखो न हुजूर का दौर पाया अबुजहल ने लेकिन फिर भी कुछ नही क्यूंकि जमाना हुजूर का है लेकिन उसने हुजूर की बात नही मानी इसी तरह से अगर आज हम हुजूर को हुजूर के उम्मती होकर उनकी बात को नही मानेगें तो हम भी फिर अल्लाहताला हमें जिल्लते रुशवाई को हमारे मुकद्दर कर देगा क्यूंकि साफ़ तौर में कुराने मुकद्दस में फ़रमाया गया है जिसने अल्लाह और उसके रसूल(स.अ.) की फरमाबरदारी की वो कामयाब हुआ तो हमें और आपको अल्लाह और उसके रसूल(स.अ.) को फालो करना है इशाल्लाह हमारे लिए कोई वक्त या जमाना आये हमें कोई फर्क नही पड़ेगा

इस दीनी तालीम को अपने दोस्त रिश्तेदार को जरूर शेयर करे हो सकता है की वो इस मालूमात को समझ जाये 

2022 me musalmano ko kya hone wala hai

My Youtube Channel Subscribe Now Allvideosfz  Click Here

Post a Comment

Previous Post Next Post