Abbas Ka Nara Dariya Hai Hamara
इक शोर है
अब्बास है अब्बास ...2
इक शोर है
अब्बास है अब्बास ...2
दरिया पे जो पंहुचा असद उल्लाह का प्यारा
अब्बास है अब्बास ...2
दरिया पे जो पंहुचा असद उल्लाह का प्यारा
ललकार के फिर फ़ौज को ग़ाज़ी ने पुकारा
तुम सब यही कहते थे की दरिया है हमारा
अब देख के दरिया है हमारा की तुम्हारा
लो छीन लो ये कब्ज़ा है ये हमारा
दरिया है हमारा ...
अब्बास का नारा है अलमदार का नारा
अब्बासे अलमदार अलमदार अलमदार...
मै हैद्रे कररार के साये में पला हूँ
मै फातमा जाहरा की दुवाओ का सिला हूँ
अब्बास मेरा नाम अलमदारे वफ़ा है
ये नाम नसब है मेरी किस्मत का सितारा
दरिया है हमारा ...
आखो की दुवाओ का करम साथ है मेरे
देखो बनी हासिम की हसम साथ है मेरे
रुतबा है अलमदार अलम साथ है मेरे
लहराके फह्राके ये कहता है इशारा
दरिया है हमारा ...
साहिल पे ये जो फौज के दस्ते हैं तुम्हारे
इतराने में पैबंद जमी हो अभी सारे
दरिया उलट आये अभी कदमो में हमारे
इक हस्र वफ़ा केर्दुं मै केर्दुं जो इशारा
दरिया है हमारा ...
ख़त भेज के तुमने जिन्हें यस्रफ से बुलाया
मह्दाने थे लेकिन उन्हें दरिया से हटाया
प्यासे ही रहे लोग उन्हें पानी न पिलाया
अल्लाह ने जिनके लिए कौसदा उतारा
दरिया है हमारा ...
ये हुक्म है आका का न तलवार उठाया
वरना मेरी जररो से लरजता ये जमाना
ये फौज जफाकार ये जालिम का ठिकाना
इक नेजे से नक्सा ही बदल जायेगा सारा
दरिया है हमारा ...
क्या फौज की तादाद बताते हो हमें तुम
हम देख के किस तरह हटाते हो हमें तुम
किस हाकिम और जाबिर से डराते हो तुम
अब नाम न लेना किसी हकिम का दुबारा
दरिया है हमारा ...
प्यासा मगर सुन ले सभी दुश्मने जानी
पानी मुझे पीना नही है लेजाना है पानी
हाय मेरे मासूमो की वो तस्नादाहानी
है मस्क सकीना उन्हें प्यासों का सहारा
दरिया है हमारा ...
तारीख ने देखा हिलाल ऐसा वफादार
अब्बासे अलमदार अलमदार अलमदार...2
अब भी है तराई की जमी पर वो दिलब्गार
वो देख जरा नेजे अब्बास ए अलमदार
इक जिंदा गवाही है मरकज का नजारा
दरिया है हमारा...
अब्बास का नारा है अलमदार का नारा
इक शोर हैं...