Roke Jainab Ne Kaha Aye Mere Sher Abbas | New Noha Lyrics Hindi | Ali Mohammad Sultanpuri | islamichak

Roke Jainab Ne Kaha Aye Mere Sher Abbas | New Noha Lyrics Hindi | Ali Mohammad Sultanpuri | islamichak

Aye Mere Sher Abbas | Ali Mohammad Sultanpuri

रोके जैनब ने कहा आये मेरे शेर अब्बास
रोके जैनब ने कहा अय मेरे शेर अब्बास
छिन गई मेरी रिदा अय मेरे शेर अब्बास
==========
जब मेरे सर से रिदा छीन रहे थे आदा 
ऐसा लगता था मुझे मेरा जरी आयेगा
अये बावफा, अये बावफा, अये बावफा, अये बावफा
तूने आया भैय्या....
==========
आग खेमों में लईनों ने लगा दी आकर
दुर्रे बरसाए सकीना में यही कह कह कर
कहाँ है अब तेरा चचा अये गमजदा, अये गमजदा 
अब कहाँ है सक्का...
==========
सिम्र ने बाली सकीना को तमाचे मारे 
और मेरे सामने मासूम के छीने बुंदे
अये बावफ़ा अये बावफ़ा अये बावफ़ा अये बावफ़ा
कुछ न बस मेरा चला... 
==========
मेरे गाजी मेरे हाथों में बंधी जब रस्सी
सर झुका कर के बहोत देर तलक मै रोई
अये बावफा, अये बावफ़ा अये बायफा, अये बावफ़ा
रुख सुवे दरिया था....
==========
एक रस्सी में गला सब का बंधा था भाई
हाल उस वक्त सकीना का जुदा था भाई
अये बावफा, अये बावफ़ा अये बायफा, अये बावफ़ा
उसका दम घुटता था
==========
जब तेरा खाली अलम खून में डूबा आया
में उसी वक्त से ये जान गयी अये भैय्या
अये बावफ़ा, अये बावफ़ा, अये बावफ़ा, अये बावफ़ा
अब तो बस होगी जाफ़ा
==========
मेरे गय्यूर वफ़ादार मेरे शैदाई
रो रही थी मेरी गुरबत पे मेरी तनहाई
अये बावफा, अये बावफ़ा अये बायफा, अये बावफ़ा
हस रहे थे आदा
==========
उस घड़ी मेरे कलेजे से निकलता था धुआँ
जब लईन कहते थे अट्ठारह बरादर हैं कहां
अये बावफा, अये बावफ़ा अये बायफा, अये बावफ़ा
दिल बहोत रोता था।
==========
याद आया है बहोत घर से निकलना मेरा
तेरे परचम के तले शान से चलना मेरा
अये बावफा, अये बावफ़ा अये बायफा, अये बावफ़ा
जब खुला सर मेरा
==========
हमको जब शाम के बाज़ार में मारे पत्थर
और दहकते हुए अंगारे जो डाले हमपर
अये बावफा, अये बावफ़ा अये बायफा, अये बावफ़ा
तू बहोत याद आया
==========
ठोकरें खाती रही जैनब-ए-मुजतर वाएज
रोके कहती रही अब्बास की ख़्वाहर बाएज
अये बावफा, अये बावफ़ा अये बायफा, अये बावफ़ा
बस यही था नौहा
==========

Aye Mere Sher Abbas







Farhan Ali Waris, Nadeem Sarwar, Akbar Raza Gopalpuri, Shadman Raza Naqvi, Amjad Baltistani Mankbat, Abuzar Irani, Irfan Haider, Mohammad Raza Gopalpuri, Shahid Baltistani, Rehan Ali Firdosi, Imran Abidi, Ali Mohammad Sultanpuri, 

इन सभी का नोहा इस वेबसाइट पर मिलेगा हिंदी लिरिक्स

Post a Comment

Previous Post Next Post