फज़र की नमाज़ कैसे पड़े हिंदी में जाने :
नमाज़ में अय्से खड़े हो की आपके दोनों पैरो के बीच 5 इंच अन्दर फासला हो
फजर की नमाज का तरीका हिंदी में
फजर का नमाज सुबह सूरज निकलने से पहले पड़ी जाती हैं नोट : आसमान में लाल बादल होने से पहले नमाज खत्म हो जानी चाहिएं
फजर की नमाज कैसे अदा करें।
नमाज पढ़ने से पहले आपको वजू बनाना होगा फिर उसके बाद फिर नमाज सुरु करें
1. सबसे पहले नियत करने का तरीका
Note, अगर ईमाम के साथ नमाज अदा कर रहे हैं तो ( नियत की मैंने दो रिकात नमाज फर्ज फजिर वास्ते अल्लाह ताला का मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ पीछे इस इमाम के अल्लाह हु अकबर )
अगर इमाम न हो तो .
( नियत की मैंने दो रिकात नमाज फर्ज फजिर वास्ते अल्लाह ताला का मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ अल्लाह हु अकबर )
फिर उसके बाद (सना) पड़े {सुब्हान कल्ला हुम्मा वबी हमदिका व तबारकसमो व तआला जद्दोका बला इलाहा गेरोका,} सना पड़ने के बाद( सुरे फतीहा ) {आउजू बिल्लाही मिनश शैत्वानिर्रज़िम बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहिम अल्हम्दुलिल्लहि रब्बिल आलमीन अर रहमा निर रहीम मालिकि यौमिद्दीन इय्याक न अबुदु व इय्याका नस्तईनइ हदिनस् सिरातल मुस्तकीम सिरातल लज़ीना अन अमता अलय हिम गैरिल मग़दूबी अलय हिम् व लद दाालीन/ (अमीन) } फिर आपको जो भी सूरे याद हो वो सुरे फतीहा के बाद पड़े {इन्ना अनज़ल नाहु फ़ी लैलतिल कद्र वमा अदरा कमा लैलतुल कद्र लय्लतुल कदरि खैरुम मिन अल्फि शह तनज़ ज़लूल मला इकतु वररूहु फ़ीहा बिइज़्नि रब्बिहिम मिन कुल्लि अम्म्र सलामुन हिय हत्ता मत लइल फज्र} फिर अल्लाह हुअकबर कहने के बाद रुकु में जाएं फिर 1बार {सुब्हाना रब्बियल अज़ीम} के बाद { समी अल्लाउ लीमन हमीदा } पड़ कर खड़े हो फिर अल्लाह हुअकबर कहने के बाद सुजूत (सिजडा ) में जानें के बाद {सुब्हाना रब्बियल आला} पड़े
इसी तरह दूसरी रिकात अदा करें
फिर उसके बाद (अत्तहियातो) {अत तहिय्यातु लिल लाहि वस सलवातु वत तय यिबातु अस सलामु अलैका अय्युहन नबिय्यु व रहमतुल लाहि व बरकातुह अस सलामु अलैना व अला इबदिल लाहिस सलिहीन अश हदु अल ला इलाहा इल्लल लाहु व अश हदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुह} के बाद दुरुदे इब्राहिम { अल अहुम्मा सल्लि अला मुहम्मादिव व अला आलि मुहम्मद० कमा सल लैता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नका हमीदुम मजीद अल अहुम्मा बारिक अला मुहम्मदिव व अला आलि कमा बारकता अला इब्राहीम व अला आलि मुहम्मद इब्राहीम इन्नका हमीदुम मजीद }के बाद
ये दुआ पड़े
{रब्बना आतैना फिददुनिया हस्नातव व फील आखिराते हस्नतव व किना अज़ाबन्नार}
फिर सलाम फेरे
मेरा youtube चैनल को जाकर visit करे इस्लामिक रिलेटेड विडियो आपको मिलेगी चैनल लिंक यहाँ क्लिक करे All Videos Fz