Bakra Eid Kab Hai India Me 2021| Muslim Bakra Eid Q Manate Hain

Bakra Eid Kab Hai India Me 2021| Muslim Bakra Eid Q Manate Hain

 

Eid-Al-Adha in India 2021

·       Bakra Id/Eid ul-Adha in India

·       21 Wed 2021

#मुस्लमान बकरा ईद क्यू मनाते हैं

इंडिया में बकरा ईद कब यहाँ से जाने ईद अल अधा

ईद अल अधा इस्लाम के भीतर मनाई वाली दो अधिकारिक इस्लामिक छुट्टियों में से एक है यह इब्राहिम की इच्छा का सम्मान करता है की वह अपने बेटे इस्माइल को अल्लाह की आदेश का पालन करने के रूप में क़ुरबानी करे इससे पहले कि इब्राहिम अपने बेटे की क़ुरबानी दे पाते इसके बदले अल्लाह ने क़ुरबानी के लिए इब्राहिम को एक मेमना दिया तभी से कुबानी होने लगी

क़ुरबानी में कौन कौन से जानवर की क़ुरबानी दी जाती है

भेड़ गाय बकरी बैंस या ऊंट की क़ुरबानी ईद की नमाज होने के बाद क़ुरबानी दी जाती है

 

नोट : बकरा ईद या कोई इस्लामिक तोहार चाँद से मनाया जाता है और अरबी कैलेन्डर से है क्यू की मौसम ख़राब होने की वजह से एक दिन आगे पीछे हो सकता है

 

बकरा ईद का दिन

बकरा ईद के दिन मुस्लिम देश में छुट्टी रहती है 3 दिन तक सभी स्कूल कॉलेज दफ्टर सभी बंद रहता है

बकरा ईद के दिन मुस्लिम लोग क्या करते हैं

बकरा ईद एक ऐसा तौहार है दुनिया के मुस्लिम देशो में बड़े हर्स के साथ सभी मुस्लमान इदघाह या मस्जिद में इकठठा होते है जमात के साथ दो रेकात नमाज अधा करते हैं यह नमाज सुबह होती है नमाज अधा करने के बाद जिसके यहाँ बकरा या बैश गाय इन सभी क़ुरबानी होती है क़ुरबानी होने के बाद परोसी इस्तेदार खानदान में गोस्त तकसीम किया जाता है

IslamicHak

आगे शेयर करें कम से  कम एक ग्रुप में सभी को मालूम हो जाएं बकरीद क्यू मनाते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post